माननीय कुलपति प्रो0 विनय कृमार पाठक जी के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर प्लेसमेन्ट सेल द्वारा लगातार प्लेसमेन्ट ड्राइव एवं रोजगार मेलों का ओयाजन किया जा रहा है इसी क्रम दिनांक 27-05-2022 को प्लेसमेन्ट सेल, सी-पेयर में एक प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में
Panacea Solutions LLC कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा विश्वविद्यालय कैम्पस के B.Pharma & Biotech के छात्र&छात्राओं छात्र&छात्राओं का साक्षात्कार लिया। जिसमें कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा कुल 06 छात्र&छात्राओं को 3.0 – 3.5 लाख के सालाना पैकेज पर चयनित किया।