दिनांक 20.05.2023 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में एल्यूमनाई एसोसिएशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कम्पनी प्रतिनिधियों ने स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल, नॉनटेक्निकल सभी अन्तिम वर्ष के व पूर्व छात्र-छात्राओं के बैक ऑफिस, सॉफ्टवेयर डेवलप्मेन्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउन्ट्स, ग्राफिक डिजाइनर, बिजनेस डेवलप्मेन्ट, इन्जीनियरिंग, फार्मासुटिकल, बायोकेमिकल एवं टेक्निकल असिस्टेन्ट इत्यादि पदो हेतु साक्षात्कार लिया एवं साक्षात्कार उपरान्त कुल 1057 छात्र-छात्राओं को 1.3 लाख सालाना पैकेज से लेकर 3.6 लाख तक के सालाना पैकज पर चयन किया गया जिसमें 399 छात्रों का मुख्या रूप से चयनित किया एवं 658 छात्रों को अगले चरण के साक्षात्कार हेतु शार्टलिस्ट किया।