दिनांक 22 अगस्त, 2022 को माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल एवं महिला महाविद्यालय, किदवई नगर के संयुक्त तत्वाधान में समस्त सम्बद्व महाविद्यालय के स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल एवं नानटेक्निकल छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन महिला महाविद्यालय, किदवई नगर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा, डॉ0 आर.के. द्विवेदी निदेशक सी0डी0सी0, डॉ0 प्रभात द्विवेदी प्रभारी प्लेसमेन्ट सेल, डॉ0 शशिकान्त त्रिपाठी, डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी सहायक प्रभारी प्लसेमेन्ट सेल, डॉ0 अंजु चौधरी प्राचार्या महिला महाविद्यालय द्वारा किया गया।
प्रथम बार कानपुर दक्षिण में आयोजित के महिला महाविद्यालय किदवई नगर में रोजगार मेले में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने-अपने स्किल के अनुसार साक्षात्कार दिये जिनमें साक्षात्कार उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा कुल 41 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर 1.4 लाख से 2.8 लाख तक के सालाना पैकेज पर चयनित एवं 68 छात्र-छात्राओं को अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किया।
इस अवसर पर मा0 विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा ने रोजगार मेले में साक्षात्कार देने आयी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया एवं और कहा कि बेटियां देश का भविष्य है, उन्हे पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। उन्होने बताया कि यह महिला महाविद्यालय का प्रथम रोजगार मेला है जिसमें इतनी अधिक कम्पनियों ने प्रतिभाग कर छात्राओ का साक्षात्कार लिया साथ ही उन्होने मा0 कुलपति महोदय को धन्यवाद दिया जिनके निर्देशन में महाविद्यालयों में भी रोजगार मेेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ0 आर.के. द्विवेदी निदेशक सी0डी0सी0 ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग अपने स्किल को बढ़ाईये रोजगार की कमी नही है आपको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल पूर्ण रूप से आप का सहयोग करेगा।
प्राचार्या महिला महाविद्यालय डॉ0 अंजु चौधरी ने माननीय कुलपति महोदय का धन्यावाद किया की उनके कुशल नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का यह बहुत सराहनीय कदम है, माननीय कुलपति महोदय के निर्देशन में यह प्रथम बार है कि विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल द्वारा महिला महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर प्लेसमेन्ट सेल प्रभारी डा. प्रभात द्विवेदी एवं सहायक प्रभारी डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी ने सभी कम्पनी प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान कर बधाईयां दी एवं सभी शार्टलिस्ट छात्र-छात्राओं को अगले चरण के साक्षात्कार हेतु शुभाकामनाएं दी। उन्होने बताया कि माननीय कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल का यह प्रयास है कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय विशेषतः कानपुर दक्षिण के छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्व हैं। इस प्रकार के और भी आयोजन होते रहेंगे। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रभात द्विवेदी ने छात्रों को कौशल विकास पर ध्यान देने की बात कही एवं उन्होंने यह भी बताया कि कंपनियां आजकल ऐसे छात्रों का चयन कर रही हैं जिन छात्रों में पढ़ाई के अलावा भी और भी स्किल होते हैं
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मोहिनी अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजक सुपर एआइपी से नियुक्ति अधिकारी श्री अभिषेक मिश्रा एवं श्री अमित भट्टाचार्य महिला महाविद्यालय किदवई नगर ने सभी कम्पनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
रोजगार मेले में श्री अख्तर, सुश्री मानसी, श्री मुकेश कुमार, श्री अनुज मिश्रा, सिद्वान्त मिश्रा एवं महिला महाविद्यालय से सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं रोजगार मेले में अपना-अपना सहयोग दिया। रोजगार मेले के सफल आयोजन पर प्लेसमेन्ट प्रभारी डॉ0 प्रभात द्विवेदी जी ने पूरी प्लेसमेन्ट टीम को बधाई दी व सभी को प्रोत्साहित किया।