आज दिनांक 19 सितम्बर, 2022 को माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनयकुमार पाठक जी के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल एवं तिलक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में औरैया जनपद के समस्त सम्बद्व महाविद्यालयो के स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल एवं नानटेक्निकल छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन तिलक महाविद्यालय, औरैया में किया गया । रोजगार मेले का उद्घाटन डॉ0 प्रभात द्विवेदी प्रभारी प्लेसमेन्ट सेल, डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी सहायक प्रभारी प्लसेमेन्ट सेल, प्राचार्य प्रो0 रवि कुमार तिलक महाविद्यालय, सचिव श्री संतोश कुमार गुप्ता, श्री अख्तर एवं श्री अभिषेक मिश्रा द्वारा किया गया।

माननीय कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रथम बार औरैया जनपद में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा गया। इस रोजगार मेले में तिलक महाविद्यालय के अलावा औरैया जनपद के कई महाविद्यालयों के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने&अपने स्किल के अनुसार कम्पनियों में साक्षात्कार दिये जिनमें साक्षात्कार उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा कुल 164 छात्र&छात्राओं को विभिन्न पदों पर 1-4 लाख से 2&6 लाख तक के सालाना पैकेज पर शार्ट लिस्ट एवं चयनित किया गया।