प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 01.11.2023
*छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में Digital Marketing एवं Java टेक्निकल ट्रेनिंग का आयोजन
माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के कुशल नेतृत्व में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयए कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल में दिनांक 27.10.2023 से 01.11.2023 को Digital Marketing एवं Java टेक्निकल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया | विश्वविद्यालय प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रभात द्विवेदी जी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट से लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने Digital Marketing एवं Java टेक्निकल ट्रेनिंग की वर्कशॉप में प्रति भाग लिया | इस ट्रैनिंग मे प्रमुख रूप से मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अंतिम वर्ष छात्र-छात्राओं ने Digital Marketing की वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को अनलाइन मार्केटिंग , वेबसाइट मैनेजमेंट, एस इ ओ, आदि तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया | विश्वविद्यालय के बी टेक, एम सी ए, एवं बी सी ए की छात्र-छात्राओं को Java ट्रेनिंग मे ऑब्जेक्ट ओरिएंटल प्रोग्रामिंग एवं जावा कलेक्शन फ्रेम वर्क की ट्रैनिंग कराई गई | डॉ० प्रभात द्विवेदी जी ने आगे बताया कि 5 दिन की वर्कशॉप के आयोजन के बाद सभी छात्र-छात्राओं का फीडबैक फॉर्म भरवा कर ट्रेनिंग का फीडबैक लिया गया | सभी छात्र-छात्राएं टेक्निकल ट्रेनिंग की वर्कशॉप के बाद अति उत्साहित थे और प्लेसमेंट द्वारा प्रदान की गई टेक्निकल ट्रेनिंग का भरपूर आनंद लिया तथा सराहना की | इस ट्रेनिंग के बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया | इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्लेसमेंट के सह प्रभारी डॉ प्रशांत त्रिवेदी जी, श्री अभिषेक सिंह राठौड़, श्री विशाल बाजपेई, श्री सौरभ गुप्ता, श्री सुनील द्विवेदी, श्रीमती अपराजिता प्रकाश, श्री मानवेंद्र सिंह एवं मयंक राठौर आदि उपस्थित रहे |
डॉ0 प्रभात द्विवेदी
प्रभारी
प्लेसमेन्ट सेल