के. के. कॉलेज, इटावा में आयोजित हुआ भव्य रोजगार मेला
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी की समावेशी सोच के तहत आज दिनांक 30 नवंबर 2023 को जनपद इटावा के प्रतिष्ठित के. के. कॉलेज, इटावा में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल व के. के. कॉलेज, इटावा के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजय शंकर वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री श्री ओंकार नाथ वर्मा, विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रभात द्विवेदी, उप प्रभारी डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, राजकीय महिला महाविद्यालय, इटावा के प्राचार्य डॉ. श्यामपाल सिंह उपस्थित रहे। इस मेले में देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे अमेज़न, पेटीएम, लार्सन एंड टूबरो फाइनेंस , बजाज कैपिटल, शेयर खान आदि ने पंजीकृत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि
रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे विधार्थियो का नौकरी के लिए चयन निष्पक्ष,पारदर्शितापूर्ण व ईमानदारी से होगा। उन्होंने कहा जो चयनित होंगे उनको मेरी ओर से बधाई ,लेकिन जिनका चयन नही होता है उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं है।उन्हें धीरज के साथ सफलता के लिए संघर्ष की जरूरत है, सफलता निश्चित ही मिलेगी। जीवन में कुछ बनना है तो हमेशा गुरू,माता,पिता का सम्मान करना होगा। हमारे देश में टेलेंट की कोई कमी नहीं है, केवल सही दिशा में प्रयास की जरूरत है। के. के. कालेज के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने कहा कि इटावा जनपद में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय एवम के. के. कालेज के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार इतने वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में अच्छे अच्छे आफर लेकर देश की प्रतिष्ठित कंपनिया आई हुई है, जिनमे काफी पद रिक्त है। ये हम लोगो के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे महाविद्यालय एवम जनपद के अन्य महाविद्यालय को ये सुअवसर प्राप्त होने जा रहा है। आगे भी हम लोग छात्र छात्राओं के हितार्थ ऐसे आयोजन करते रहेंगे।
विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रभात द्विवेदी ने कहा कि विनयशीलता ही विद्वान होने की पहचान है। विद्या से विनय, विनय से अर्थ व अर्थ से ही व्यक्ति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा या तो सफलता मिलेगी या अनुभव मिलेगा। विद्यार्थी इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें। डॉ. श्यामपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि के. के. कॉलेज द्वारा यह प्रशांसनीय प्रयास किया गया है। आप कोई भी कार्य कठिन परिश्रम व रणनीति के साथ करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के उप प्रभारी डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने कम्युनिकेशन स्किल व सकारात्मक नजरिये को अपनाने हेतु जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शिवराज सिंह यादव ने किया। एनसीसी के कैडेट्स ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर अभिनंदन किया। साथ ही कालेज के शिक्षको द्वारा मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार वर्मा सहित अन्य अतिथियों का मालों, बुके एवम प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर किया गया।
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले 1100 छात्र छात्राओं में से 417 का अंतिम चयन व 597 को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. रामशंकर द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल से श्री अभिषेक राठौर, श्री सुनील द्विवेदी, सुश्री अपराजिता, सुधीर व मयंक राठौर  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो. ओमकुमारी,प्रो. उदयवीर सिंह, प्रो. सुनील सिंह सेंगर, डॉ.अनिल यादव, डॉ.सुशील वर्मा,डॉ.सुजीत कुमार,प्रो. पदमा त्रिपाठी,प्रो. मनोज गुप्ता, डॉ. सुरभि सिंह, प्रो. साज़िया अख्तर, डॉ. सनोज कुमार, डॉ.अनिल त्रिपाठी, प्रो. राजवीर सिंह, डॉ. अनुपम कुमार, डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. हिमाशु कुमार, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. अंकुर वर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार,श्री कौशलेन्द्र यादव, श्री संदीप, श्री मधुसूदन सिंह, श्री पवन वर्मा, श्री अखिलेश वर्मा, श्रीमती रतन कुमारी, श्री संदीप वर्मा , श्री राजेश बाबू, श्री अवनिन्द्र मोहन,श्री आशीष पटेल, श्री तरुण वर्मा, श्री आलोक पटेल, श्री ब्रजेन्द्र सिंह वर्मा, श्री लोकेश वर्मा, श्री शालू वर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रो महेंद्र सिंह
प्राचार्य