आज दिनाँक
18.09.2024 दिन बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक को सी. एस. जे. एम. विश्वविद्यालय, कानपुर के सौजन्य से वी० एस ०एस ० डी कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मा० कुलपति प्रो. विनय पाठक जी के नेतृत्व में आयोजित इस रोजगार मेले में 10 कम्पनियों ने अपनी सहभागिता की।
450 नौकरियों हेतु कुल 1200 अभ्यर्थियों ने प्रमुख 10 कंपनियां आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस, बी ०एस०एस एजुकेशन, एल एंड टी, आल डीजी, जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक, पे०टी एम, गूगल पे, एस ० बी० आई०, जस्ट डॉयल, आर० इच० डॉयल में आवेदन किया जिसमें 408 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 192 छात्र छात्राएं चयनित हुए, चयनित छात्र छात्राओं को जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा|
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक श्री राजेश कुमार द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया।
श्री द्विवेदी ने अपने वक्तव्य के द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बिपिन कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्रों को अपने उद्बोधन के द्वारा यह संदेश दिया कि यह रोजगार मेला आपके भविष्य की पहली सीढ़ी है। जिन छात्रों का चयन हो, उन्हें भी आगे ओर बेहतर के लिये प्रयास करते रहना है तथा जिन छात्रों का चयन न हो, वो उससे कुछ सीखकर आगे बढ़े।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति जायसवाल व संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० बिपिन चंद्र कौशिक ने किया एवं कार्यक्रम का विषय डा० अंशू ने रखा| कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा० नीरू टंडन, प्रो ० मंजू लता , प्रो० जया मिश्र एवं महाविद्यालय के सभीविभाग के प्रोफेसर तथा सी० एस०जे०एम० विश्वविद्यालय Placement Cell डॉ. प्रशान्त त्रिवेदी, डॉ. अजय तिवारी, श्री राहुल यादव, श्री सुनील द्विवेदी, श्री अभिषेक कुमार, श्री अभिनवकुमार एवम् श्री दीप सिंह ने किया।महाविद्यालय के, स्ववित्तपोषित विभाग के निदेशक श्री अंशू सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद
ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवम् छात्र उपस्थित रहे।
प्रबंध समिति की मा ० संयुक्त सचिव सी०ए० नीतू सिंह जी ने ऐसे रोजगार परक आयोजन महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होने पर खुशी जाहिर की व छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी|