छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के 07 छात्रों चयन

माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के कुशल नेतृत्व में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट द्वारा एक संयुक्त प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। डाॅ0 प्रभात द्विवेदी, प्रभारी प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में सीज फायर इन्डस्ट्रीज प्रा0 लि0 कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा एम0बी0ए0, बी0बी0ए0 एवं बी0काॅम अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया। उक्त प्लेसमेन्ट ड्राइव में सीज फायर इन्डस्ट्रीज प्रा0 लि0 कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुल 07 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया जिसमें 05 एम0बी0ए0 छात्रों-अनुभव मौर्या, प्रियान्शु शुक्ला, अनिकेत वर्मा, राधिका एवं आदित्य प्रजापति, बी0बी0ए0 से नमन कपूर, एवं नन्दनी सिंह बी0काॅम का 5.16  लाख के सालाना पैकेज पर चयन किया गया