छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 20 छात्रों का अगले चरण में 

माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के कुशल नेतृत्व में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के प्लेसमेन्ट सेल में दिनांक 15.09.2023 को Bharti Airtel तथा आज दिनांक 16.09.2023  को Uproar Learning के एच आर प्रतिनिधियों द्वारा प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया, डॉ प्रभात द्विवेदी प्लेसमेन्ट प्रभारी के निर्देशानुसार ये चयन प्रक्रिया आयोजित करी गई।  इनमे एम बी ए,  बी टेक,  बी बी ए आदि के लगभग 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया।   डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी सहायक प्रभारी प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में  ग्रुप डिस्कशन व साक्षातकर के उपरांत Bharti Airtel Uproar Learning द्वारा विश्वविद्यालय कैम्पस के  कुल 20 छात्र-छात्राओं  का 4.0 से 5.0 लाख के सालाना पैकेज  पर चयन शॉर्टलिस्टिंग किये गये

कार्यक्रम का क्रियान्वयन श्री विशाल बाजपेई जी ने किया।     

इस अवसर पर श्री सौरभ गुप्ता, श्री सुनील द्विवेदी, श्री शिवम राठौर, श्री मयंक राठौर एवं श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह, हर्ष दीक्षित, तान्या, अमन, सिद्धांत, आदि उपस्थित रहे।  

 

डॉ0 प्रभात द्विवेदी

प्रभारी

प्लेसमेन्ट सेल