आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूँद में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा है|
कानपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी जी के संरक्षण एवं प्रेरणा से इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे (PayTm – EDC, AS Word Group, HDB Finance, Trust Power Earthing Pvt. Ltd., Paytm – QR) आदि | कंपनियों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस मेले में लगभग 450 से अधिक नौकरियां के सापेक्ष -830 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। जिसमें 382 ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 20 युवाओ का चयन Paytm -QR ने किया तथा 261 युवाओं को बाकी कंपनीओ ने अगले चरण के लिए चयनित किया

इस रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी जी, डॉo प्रशांत त्रिवेदी तथा डॉo संजय सिंह प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय कानपुर एवं श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय के प्रबंधक श्री मुकेश कुमार भारतीय जी,  ने महाविद्यालय में दीप प्रज्वलन मां सरस्वती वंदना करके किया तथा फिर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा जी ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
सीo एसo जेo एमo विश्वविद्यालय कानपुर से पधारे डॉo संजय सिंह ने छात्र-छात्राओं के लिए कम्युनिकेशन एवं पॉजिटिव एटीट्यूड के महत्व व कैरियर बनाने के महत्व को बताया डॉo प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि माननीय कुलपति जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए कटिबंध है तथा अंत में महाविद्यालय के निदेशक रमुकेश कुमार भारतीय जी ने सभी का आभार व्यक्त किया |

सीo एसo जेo एमo विश्वविद्यालय प्लेसमेंटसेल से श्री राहुल यादव एवं श्री अभिषेक कुमार जी उपस्थित रहे।
डॉo प्रवीण भाई पटेल जी  प्लेसमेंट डायरेक्टर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी जी ने चयनित हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की |