आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को श्री कोमिल सिंह शांति देवी मेमोरियल महाविद्यालय
शाहनगर उमर्दा कन्नौज में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा है|
कानपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी के संरक्षण एवं प्रेरणा से इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे (PayTm, L&T Finance, Justdial, India Thermit Corporation ,A S WORD GROUP, ALLDigi) आदि | कंपनियों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस मेले में लगभग 450 से अधिक नौकरियां के सापेक्ष -1107 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। जिसमें 402 ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 36 युवाओ का चयन Thermit India Corporation ने किया तथा 199 युवाओं को बाकी कंपनीओ ने अगले चरण के लिए चयनित किया
इस रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉo प्रशांत त्रिवेदी तथा डॉo विशाल अवस्थी प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय कानपुर एवं श्री कोमिल सिंह शांति देवी महाविद्यालय शाहनगर के प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार जी, संरक्षक श्री रामानुज जी तथा डायरेक्टर रवि यादव जी ने
महाविद्यालय में दीप प्रज्वलन मां सरस्वती वंदना करके किया तथा फिर निदेशक रवि यादव जी ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
सीo एसo जेo एमo विश्वविद्यालय कानपुर से पधारे डॉo विशाल अवस्थी ने छात्र-छात्राओं के लिए कम्युनिकेशन एवं पॉजिटिव एटीट्यूड के महत्व व कैरियर बनाने के महत्व को बताया डॉo प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि माननीय कुलपति जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए कटिबंध है तथा अंत में महाविद्यालय के निदेशक रवि यादव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ साक्षी यादव, प्रदीप पांडेय , शिवकांत ,सुदर्शन कुशवाहा ,सुशील यादव ,अवधेश कुमार ,रविकांत ,अंकित कुमार ,डॉ विजय यादव ,अजय , निशा शर्मा ,शिवजीत ,विनीत ,सुवीन ,सुनील ,सुभनेश ,सतीश पाल ,अमन के साथ-साथ सीo एसo जेo एमo विश्वविद्यालय प्लेसमेंटसेल से श्री राहुल यादव एवं श्री अभिषेक कुमार जी उपस्थित रहे।
डॉo प्रवीण भाई पाटिल प्लेसमेंट डायरेक्टर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी ने चयनित हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की |