आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को सिगना इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा है|
कानपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी के संरक्षण एवं प्रेरणा से इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे (PayTm, L&T Finance, Justdial, Utkarsh Small Finance, CZARS INDIA, V Protect, Novel Infotech, Qual Digilin तथा CMS INFO SYSTEM) आदि | कंपनियों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस मेले में लगभग 450 से अधिक नौकरियां के सापेक्ष लगभग 390 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइनआवेदन किया। जिसमें लगभग 310 ने साक्षात्कार दिया जिसमें से 113 युवाओं को चयनित किया गया |

जिसमे की Justdail में (Shivendra, Kushal Mishra और Abhinav Shukla आदि), Utkarsh Small Finance में (Bebi Dwivedi, Bobi Sonakr और Richa Awashthi आदि), CMS Info. System में (Sumit Kumar, Rajkumar Nishad और Anuj Tiwari एवं अन्य), V Protect में (Divyansh Shukla, Kanak Tiwari और Nikhil Singh आदि) एवं L&T Finance में (Siddharth Nikhil, Singh Parihar और Aditya Singh Chauhan) जैसे और भी छात्रों को कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया |

इस रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉo विशाल अवस्थी प्लेसमेंट सेल काउंसिल विश्वविद्यालय कानपुर तथा डॉo प्रशांत त्रिवेदी एवं सिगना कॉलेजेस के डायरेक्टर डॉo सौरभ भार्गव, नीरज सचान एवं एचo ओo डीo सौरभ सचान, दीपिका शुक्ला एवं श्रेया मिश्रा की उपस्थिति में महाविद्यालय में दीप प्रज्वलन मां सरस्वती वंदना अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
सीo एसo जेo एमo विश्वविद्यालय कानपुर से पधारे डॉo विशाल अवस्थी ने छात्र-छात्राओं के लिए कम्युनिकेशन एवं पॉजिटिव एटीट्यूड के महत्व व कैरियर बनाने के महत्व को बताया प्लेसमेंट काउंसिल के सदस्य डॉo प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि माननीय कुलपति जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए कटिबंध है तथा अंत में महाविद्यालय के निदेशक डॉo सौरभ भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया |

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता गणों के साथ-साथ उपस्थित रहे तथा सीo एसo जेo एमo विश्वविद्यालय प्लेसमेंटसेल से श्री राहुल यादव एवं श्री अभिषेक कुमार जी भी उपस्थित रहे।
अंत में डॉo प्रवीण भाई पटेल प्लेसमेंट डायरेक्टर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी ने चयनित हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की |