नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स रोजगार मेले का आयोजन किया गया। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में लगे मेले 15 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ एसडीएम चकरनगर बृह्मानंद कठेरिया, डायट प्राचार्य प्रेमपाल सिंह, विश्विद्यालय के प्लेसमेंट काउंसिल अजय तिवारी और संस्थान के वाइस चेयरमैन इंजीनियर अंकित तिवारी ने किया।
एसडीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। डायट प्राचार्य ने कहा कि युवा अपने कौशल को पहचाने।
प्लेसमेंट प्रभारी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में संयम रखते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिये। डायट प्रवक्ता गायत्री, राहुल यादव, अभिषेक कुमार, सुमित अवस्थी, डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, प्राचार्य योगेश कुमार, अभिषेक कुमार रहे। संचालन योगीराज पुरवार ने किया।