आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को SHRI SUNDAR LALJI SMRITI MAHAVIDYALAYA, PURWA, UNNAO में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा है।
कानपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी के संरक्षण एवं प्रेरणा से इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे मेटा, जस्टडायल, गूगलपे, डिस्पोज सेफ, एo यूo स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं ऑल डिजी आदि | कंपनियों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।