अरौल मकनपुर, 10जून। मां शीतला देवी त्रिजुगी नारायन पीजी कॉलेज बरंडा (मकनपुर) में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में एक रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें प्रबंधक शिव सिंह उर्फ टीटू कटियार ने बताया कि इसमें 2700 युवाओं ने आवेदन किये थे। जिसमें से 967 युवाओं ने साक्षात्कार दिया। पेटीएम, जस्ट डायल, प्रोटेस्ट, फेंक फिन, सीएमएस, उत्कर्ष, मॉल फाइनेंस बैंक, आल डिजी व वीवीडीएन आठ कंपनियों ने चयन करके 708 बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मेले का उद्देश्य कॉलेज के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता व कौशल के अनुसार समुचित रोजगार उपलब्ध कराना रहा है। बेरोजगार युवाओं की सहभागिता में उत्साह व रुचि को देखते भविष्य में दूसरा बेरोजगार मेला भी आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। स्वागत परंपरा का निर्वाह होने के बाद प्रारंभ इस कार्यक्रम मे अतिथि वक्ताओं ने अवसर का लाभ उठाने, संवाद व सकारात्मक प्रवृत्ति के महत्व, शब्दों के शुद्ध उच्चारण व अनुभव, परिश्रम के महत्व, कर्म में लगन, शिष्टाचार व ईमानदारी पर प्रकाश डाला और युवाओं को आकर्षित व प्रेरित भी किया। डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. संदेश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह भदौरिया, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, राहुल यादव, अभिषेक कुमार आदि ने अपने विचार रखें। अध्यक्षता इसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व वर्तमान निदेशक डॉ. एलपी तिवारी व संचालन सहायक प्राध्यापिका दीपा बाजपेई ने किया।