छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर मा0 कुलपति महोदय के निर्देशन में प्लेसमेन्ट सेेल द्वारा आयोजिन की गई थी। इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में प्रतिष्ठित कम्पनी Step2gen Technologies Pvt. Ltd. के कम्पनी प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया था।
यह प्लेसमेन्ट ड्राइव विश्वविद्यालय परिसर CS, IT, EC & BCA, MAC के लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं प्रतिभाग किया। साक्षात्कार की शुरूआत 02 टेक्निकल रिटेन एवं 02 टेक्निकल साक्षात्कार एवं एच.आर. द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया हुई। साक्षात्कार के बाद कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा कुल 19 छात्र-छात्राओं को 2.4 लाख से 3.6 लाख तक के सालाना पैकेज पर चयन किया गया।