छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर प्लेसमेन्ट सेल द्वारा प्लेसमेन्ट ड्राइव एवं रोजगार मेलों का ओयाजन किया जा रहा है इसी क्रम दिनांक 12/11/2022 को Viraj Ventures कम्पनी के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय परिसर के बी.टेक, बी.सी.ए., बी.बी.ए. एवं एम.बी.ए. के वर्ष 2022-23 उत्तीर्ण होने जा रहे छात्र-छात्राओं प्लेसमेन्ट सेल (सी-पेयर) में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में Viraj Ventures कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा विश्वविद्यालय कैम्पस के बी.टेक, बी.सी.ए., बी.बी.ए. एवं एम.बी.ए. के छात्र-छात्राओं ग्रुप डिस्क्शन के उपरान्त छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया। प्लेसमेन्ट ड्राइव में 120 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर साक्षात्कार दिये। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त कुल 21 छात्र-छात्राओं को 4.0 लाख से 5.0 लाख तक के सालाना पैकेज पर चयनित किया।