छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, डीन प्रोजेक्ट्स प्रो0 अंशू यादव, प्रभारी विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल डॉ0 प्रभात द्विवदी एवं सहा0 प्रभारी डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी द्वारा किया गया।
विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल प्रभारी डॉ0 प्रभात द्विवदी ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में विश्वविद्यालय परिसर के उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए 60 से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित कर परिसर से विभिन्न विभागों- बी0टेक के 150, एम0बी0ए0 के 75, बी0बी0ए0 के 25, बी0कॉम से 15 बी0सी0ए0 के 30, एम0सी0ए0 के 30, बॉयोटेक से 10 एवं बी0फार्मा से 15 कुल 350 से अधिक छात्र-छात्राओं को 2.4 लाख से 8 लाख तक के सालाना पैकेज पर चयन कराया गया। इस कार्यक्रम के लिए 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावाकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।