छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में 14 छात्रों चयन

माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के कुशल नेतृत्व में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट द्वारा दिनांक 04/04/2023 को प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। डॉ0 प्रभात द्विवेदी, प्रभारी प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में Panacea Smart Solutions LLC कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा विश्वविद्यालय कैम्पस के सभी Pharmacy, Food Technology, Human Genomics, Physiotherapy, Biomedical, Biotechnology, Microbiology, Life Science, Biology, Bio-Chemistry, Bio-Chemical, Bio-Medical, Botany, Nutrition, Diploma, Bachelor & Masters Degree  स्नातक एवं परास्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। उक्त प्लेसमेन्ट ड्राइव में Panacea Smart Solutions LLC कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा कुल 14 छात्र-छात्राओं का 3.6 लाख के सालाना पैकेज पर चयन किया गया, जिसमें बी0 फार्मा 07, एम0एस0सी0 माइक्रोबायलॉजी के 02, एम0एस0सी0 बायोटेक के 03 एवं 02 बी0एस0सी0 बायोटेक के विभाग है।