दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में मा0 कुलपति महोदय के निर्देशन में प्लेसमेन्ट सेल द्वारा वर्ष 2022 में पहली Pool Campus Drive का आयोजन किया गया। इस Pool Campus Drive में प्रतिष्ठित कम्पनी Emeis Technologies के प्रतिनिधियों द्वारा C.S, I.T & M.C.A के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया।
Pool Campus Drive में विश्वविद्यालय परिसर एवं कानपुर नगर के कई प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं प्रतिभाग किया। साक्षात्कार की शुरूआत 01 टेक्निकल रिटेन एवं 01 एप्टीट्यूट टेस्ट से की गई इसके बाद टेक्निकल साक्षात्कार के बाद एच.आर. द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया द्वारा कुल 15 छात्र-छात्राओं को 4.0 लाख के सालाना पैकेज पर चयनित कर उन्हें ऑफर लेटर वितरित किए।