माननीय कुलपति महोदय प्रो. विनय पाठक सर के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन पिछले एक सप्ताह से हो रहा है जिसमे V5 GLOBAL, SALVE PHARMACEUTICAL, ACADECRAFT, ACS, LIFECELL INTERNATIONAL जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों ने 7 लाख तक के पैकेज पर चयन किया है| छात्र व छात्रायें कंपनियों में चयन पाकर बहुत उत्साहित हैं|
इस कड़ी में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. राशी अग्रवाल की उपस्थिति में चयनित अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया जिसमें अभिषेक मिश्रा भी उपस्थित रहे| विश्वविद्यालय सभी छात्र , छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है .