दिनांक 18 अक्टूबर, 2022 को माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनयकुमार पाठक जी के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के सहयोग से चौधरी चंदन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय मकरंद नगर कन्नौज में जनपद कन्नौज के समस्त सम्बद्व महाविद्यालयो के स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया । रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 प्रभात द्विवेदी प्रभारी विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल, प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नवाब सिंह यादव, प्राचार्य चौधरी चंदन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा किया गया ।